झीलों की नगरी उदयपुर में प्री मानसून दस्तक दे चुका है IMD के मुताबिक 25 जून के बाद मानसून की शुरुआत होगी इसी के साथ अब पर्यटकों की भारी भीड़ की भी शुरुआत होने वाली है ऐसे में अगर आप भी मानसून में उदयपुर आने का प्लान बना रहे हैं तो इस मौसम में यहां की इन 6 जगहों पर जाना ना भूलें शायद आप इन जगहों को पहली बार सुने लेकिन बारिश में यह स्थान उदयपुर के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक होते हैं बाहुबली हिल: यह जगह आपको बारिश में रोमांचित कर देगी रायता हिल: यहां चारों तरह हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ की।खूबसूरती दिखती है अलसीगढ़ : यह स्पेशल रोड ट्रिप के लिए जाना जाता है. गोरम घाट : यह जगह मेवाड़ और मारवाड़ के बीच में स्थिति है. उभयेश्वर : इस जगह पर प्राचीन उभयेश्वर महादेव का मंदिर है