अजमेर भारत के राजस्थान राज्य का एक प्रमुख शहर है

अजमेर अरावली पर्वत श्रेणी की तारागढ़ पहाड़ी की ढाल पर स्थित है

अजमेर शहर सातवीं शताब्दी में अजयराज सिंह नामक एक चौहान राजा द्वारा बसाया गया था

ऐसे में क्या आप जानते हैं अजमेर का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको इस शहर के पुराने नाम के बारे मे बताते हैं

बता दें, इस शहर को पहले 'अजयमेरु' नाम से जाना जाता था

इस शहर की स्थापना 11वीं सदी के चहमण राजा अजयदेव ने की थी

27 मार्च 1112 को चौहान वंश के तेईसवें शासक राजा अजयराज चौहान ने गढ़ अजयमेरू की स्थापना की तथा चौहान साम्राज्य की राजधानी बनाई

उसके बाद इसका नाम अजयमेर और फिर अजमेर हुआ

वहीं इस शहर में घूमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल हैं.