राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान अपने किले और सुंदर महलों के लिए जाना जाता है राजस्थान पर लंबे समय तक राजपूतों का शासन रहा है जयपुर के महल, जोधपुर के किले, बीकानेर सेव, संस्कृति, दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करती हैं ऐसे में क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक ऐसा ही शहर है जो सात झीलों के बीचों-बीच बसा है बता दें, अरावली की पहाड़ियों ने इस शहर को चारों ओर से घेरा हुआ है इस शहर के देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर की इसी शहर को झीलों की नगरी कहा जाता है ये सात झील पिछोला झील, दूध थाली, गोवर्धन सागर, कुमारी तालाब, रंगसागर झील हैं.