राजस्थान में स्थित उदयपुर झीलों के शहर के नाम से जाना जाता है इसके अलावा पहाड़ियों से घिरे हुए उदयपुर को वेनिस ऑफ द ईस्ट भी कहते हैं ऐसे में क्या आप जानते हैं सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि दो और राज्य में उदयपुर है जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लगे पर ये सच है त्रिपुरा और हिमाचल में भी स्थित है उदयपुर त्रिपुरा का उदयपुर अगरतला से 50 किमी की दूरी पर है यहां से गुमटी नदी गुजरती है त्रिपुरा के उदयपुर में भी कई झीलें हैं त्रिपुरा के उदयपुर को झीलों के अलावा यहां के ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है दूसरा बता दें, हिमाचल प्रदेश का उदयपुर लाहौल स्पीति का एक छोटा सा गांव है यह केलोंग से करीब 53 किमी दूर है