अजमेर राजस्थान का एक सबसे खूबसूरत शहर है ये शहर अजमेर शरीफ की दरगाह के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है आप सभी इसके वर्तमान नाम को तो जानते ही हैं लेकिन कभी आपने सोचा है इसका पुराना नाम क्या था शायद आप इसके पुराने नाम के बारे में न जानते हो तो आज हम आपको अजमेर के पुराने नाम के बारे में आपको बताएंगे अजमेर का पुराना नाम अजय मेरू था इस नगरी की स्थापना 7वीं शताब्दी में राजा अजयपाल चौहान की ओर से की गई थी उनके नाम पर ही इस शहर का नाम रखा गया था 12वीं शताब्दी के अंत तक यह शहर चौहान वंश का केंद्र था