भरतपुर राजस्थान राज्य का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर है

बता दें, इस शहर का नाम भगवान राम के भाई भरत के नाम पर रखा गया है

इनके नाम की राज मुहरें और राज चिन्ह यहां देखने को मिलते हैं

भरतपुर में घूमने के लिए आकर्षण जगहें हैं

जैसे लोहागढ़ किला, भरतपुर पक्षी अभयारण्य , लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर मार्ग और कई अन्य

भरतपुर में दुनिया के सबसे मशहूर पक्षी दर्शनीय स्थलों में से एक केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान भी है

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर का पुराना नाम क्या था

आप शायद नहीं जानते हों

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

भरतपुर को 'लोहागढ़' के नाम से भी जाना जाता है.