अक्सर जब हम किसी से मिलते हैं तो हेलो या नमस्ते का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक जगह ऐसी है जहां इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है बता दें, हम राजस्थान की बात कर रहे हैं राजस्थान में अभिवादन के लिए किसी और शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जिस शब्द की हम बात कर करे हैं इस शब्द को कहते हैं खंमा घणी राजस्थान में अक्सर लोग मिलने पर खंमा घणी या घणी खंमा बोलते हैं इस शब्द का उपयोग काफी पुराने समय से किया जा रहा है राजस्थान में होने वाले सीरियल या उस्से जुड़ा टीवी नाटक में भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है आपको अगर याद नहीं तो हम आपको उदाहरण के लिए बता दें बालिका वधु फेमस सीरियल में इस शब्द का काफी इस्तेमाल किया गया है खंमा घणी का मतलब किसी को आदर सत्कार से प्रणाम करना होता है