बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप है जिसको लेकर वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं

बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण को मारकर उनके धार्मिक आस्थाओं का अपमान किया

इन विवादों के बीच यू-ट्यूबर ध्रुव राठी एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने राजस्थान के अनिल बिश्नोई को काले हिरणों का असली रक्षक बताया है

ऐसे में आइए जानते हैं कौन-हैं अनिल बिश्नोई?

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के अनिल बिश्नोई ने काले हिरणों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है

पिछले 35 सालों में उन्होंने 10,000 से ज्यादा हिरणों की जान बचाई है उन्होंने 50 अलग-अलग गांवों या इलाकों में अपने काम और अभियान से लोगों को जागरूक किया है

अनिल बिश्नोई ने काले हिरणों के संरक्षण के लिए 200 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए, जिनमें से 24 मामलों में दोषियों को सजा दिलवाने में सफलता मिली

उन्होंने 60 गांवों में जलाशयों का निर्माण कर काले हिरणों की प्यास बुझाने की कोशिश की है

उनकी यह पहल कॉलेज लाइफ से शुरू हुई, जब उन्होंने हिरणों के संरक्षण पर एक कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था

अनिल बिश्नोई का मानना है कि समाज और जीवों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया जाना चाहिए

बता दें, शुरुआत में उनके साथ कम लोग थे लेकिन अब 3000 वॉलंटियर उनके अभियान में शामिल हैं