शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के बेटों पर यहां की मिट्टी को नाज है

यहां के बेटे देश के लिए मर मिटना गर्व की बात समझते हैं

देश को सबसे अधिक सैनिक और शहीद देने वाली झुंझुनूं की मिट्टी के कण कण में वीरता टपकती है

यहां की माताएं लोरी में अपने बच्चों को वीरों की कहानी सुनाती है

झुंझुनूं जिला राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में शूरवीरों, के लिए अपनी एक विशेष पहचान रखता है

इसी जिले में एक गांव है धनूरी

20 किमी. की दूरी पर स्थित धनूरी गांव फौजियों की खान है

यहां के हर दूसरे घर में फौजी है

धनूरी गांव के 18 बेटों ने देश के लिए कुर्बानी दी है

धनूरी गांव के कई परिवार ऐसे हैं जिनकी पांच-पांच पीढ़ियों ने सेना में अपनी सेवाएं दी है.