राखी सावंत ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश की शादी में शिरकत की राखी पूरी गरमजोशी के साथ शादी अटेंड करने पहुंचीं राखी ने हैवी येलो लहंगा पहना हुआ था इसके साथ राखी ने ब्राइडल जैसी कई सारी हैवी ज्वेलरी पेयर की राखी ने रजवाड़ी चूड़ा भी पहना हुआ है बालों की स्टाइलिंग के साथ ही राखी ने बालों में लाल गुलाब भी लगाया राखी सावंत मोहम्मद दानिश और फरहीन फरीदी की शादी में ढोल पर खूब नाचीं नाचने के साथ ही राखी ने खुद भी ढोल बजाया राखी ने मीडिया से भी बातचीत की इस दौरान आदिल खान दुर्रानी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी उनकी बातचीत हुई राखी ने कहा उनको हर बारात अपनी जैसी लगती है इसलिए वह दुल्हन की तरह सज-धज कर शामिल होती हैं