बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं काफी लोग इनको ड्रामा क्वीन या कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से भी जानते हैं ये हैं 1997 में फिल्म अग्निचक्र से डेब्यू करने वाली राखी सावंत राखी सावंत का नाम नीरू भेड़ा था लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखते ही इन्होंने अपना नाम बदल दिया था राखी बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी 2003 में उनको आइटम सॉन्ग मोहब्बत है मिर्ची से फेम मिला 2006 में बिग बॉस और फिर नच बलिये से भी वे काफी पॉपुलर हुईं राखी ने स्वयंवर और राखी का इंसाफ जैसे शोज भी किये जो काफी चर्चा में रहे राखी सावंत रितेश और आदिल दुर्रानी से शादी कर चुकी हैं लेकिन राखी की ये दोनों ही शादियां नहीं चलीं