राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की कहानी में आए दिन नए नए मोड़ आते रहते हैं

अब राखी ने अपने इंस्टा से कुछ डॉक्यूमेंट्स की तस्वीरें शेयर की हैं जो कि लीगल डॉक्यूमेंट्स हैं

इनमें कुछ चेक के फोटोज भी राखी सावंत ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर किए हैं

राखी ने क्लेम किया है कि उन्होंने आदिल दुर्रानी को 1.5 करोड़ रुपए लोन पर दिए हैं

राखी का दावा है कि आदिल को फाइनेंशियली सपोर्ट करने के लिए

उन्होंने आदिल को करोड़ों रुपए दिए

राखी ने जो चेक की तस्वीरें शेयर की हैं वे चेक राखी के नाम के हैं

वहीं साइन आदिल दुर्रानी के हुए हैं

राखी ने इन तस्वीरों के साथ इमोशन कैप्शन भी लिखा

राखी ने कहा- आप सभी के सामने ये सारे सबूत रख कर मेरा दिल कितने टुकड़ों में बंट गया है

ये जो तस्वीरें मैंने शेयर की हैं ये विश्वासघात और धोखे की कहानी बयां करते हैं

ये धोखा प्यार के नाम पर मिला, विश्वास के नाम पर मिला और वादे के नाम पर मिला