बिग बॉस मराठी से बाहर आते ही राखी का कूल अंदाज देखने को मिला



राखी सावंत का बॉयफ्रेंड आदिल ने शानदार वेलकम किया



राखी ने फैंस के साथ केक भी कट किया और तस्वीरें भी खिंचवाई



इस दौरान राखी सावंत का लुक सुर्खियों में आ गया



राखी सावंत ने पर्पल कलर कि बॉडीकॉन गाउन कैरी की हुई है



ये गाउन स्लीवलेस है, उन्होंने लुक को कम्पलीट करने के लिए लॉन्ग इयरिंग कैरी किया है



राखी ने अपने बालों को हाफ कर्ल किया हुआ है और डार्क आई मेकअप में नजर आईं



राखी सावंत का ये अंदाज देख उनके फैंस काफी खुश हो गए



राखी ने पैपराजी के सामने अपने बॉयफ्रेंड संग जमकर पोज भी दिए



मराठी बिग बॉस सीजन 4 से बाहर आने के बाद राखी काफी खुशी नजर आईं