हमेशा हंसी-मजाक और मस्ती करने वाली राखी सावंत का परेशानियों को लेकर जब-जब दर्द छलका वो पूरी तरह टूट गईं राखी ने एक शो में जब आर्थिक तंगी के बारे में बात की तो वो बहुत रो रही थीं राखी ने बताया कि कैसे उनका परिवार पड़ोसियों का छोड़ा खाना खाते थे स्ट्रगल के दिनों में कैसे प्रोड्यूसर ने उनका शोषण करने की कोशिश की राखी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही डांस करना पसंद था लेकिन जब वो डांस करती थीं तो उनके मामा उन्हें मारा करते थे राखी ने जब खुलासा किया था कि उनके पिता की दो पत्नियां थीं उस दौरान राखी बहुत बुरी तरह से टूट गई थीं राखी जब बिग बॉस 14 में थीं तब उन्होंने अपनी मां को अस्पताल में देखा तो रो पड़ीं राखी की मां का जब ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन हुआ था तो वो बहुत रोई थीं राखी ने जब मां को ऑप्रेशन के बाद पहली बार रिकवर होते देखा तो इमोशनल हो गईं राखी ने रितेश के बारे में खुलासा किया था कि वो शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप है ये बताते हुए भी राखी बुरी तरह से रोती हुई नजर आई थीं