बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने दुबई में अपनी एक्टिंग अकेडमी शुरू की है राखी की इस अकेडमी में कलाकारों को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत यूं भी करोड़ों की मालकिन हैं सिर्फ लग्जरी गाड़ी ही नहीं राखी के पास मुंबई में एक आलीशान बंगला भी है रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत की नेट वर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये बताई जाती है बिग बॉस क्वीन के पास करीब 11 करोड़ रुपये का एक शानदार बंगला है बंगले के अलावा मुम्बई में दो अपार्टमेंट भी राखी सावंत के नाम हैं इसके अलावा राखी को महंगी कारों का भी बहुत शौक है राखी सावंत के कार कलेक्शन में फोर्ड एंडेवर के साथ पोलो भी है राखी स्टेज शो रियल्टी शोज और विज्ञापन से मोटी कमाई करती हैं