रक्षा बंधन की डेट को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.

रक्षा बंधन का पर्व 11 अगस्त या 12 अगस्त को मनाया जाएगा?

इस वर्ष राखी बांधने का सही मुहूर्त और डेट क्या है जानते हैं.

सावन पूर्णिमा 11 अगस्त को 10:39 AM से शुरू होगी 12 अगस्त को 7:05 AM पर ये समाप्त होगी.

रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाने की बात कही जा रही है. लेकिन 11 अगस्त को भद्रा का साया है.

लेकिन भद्रा पताल में होने के कारण इस दिन इसका प्रभाव मान्य नहीं है.

11 को भद्राकाल सुबह से रात 08 बजकर 51 तक है. इसके बाद ही राखी बांधी जा सकती है.

जो लोग 12 को इस पर्व को मनाना चाहते हैं वे सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही राखी बंधवा लें.

12 अगस्त को भी सुबह 7 बजकर 05 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी.

जानकारों का मानना है कि जब भद्रा पताल में होती है तो राखी का पर्व मनाया जा सकता है.