वैसे तो रक्षाबंधन 'भाई-बहन'के पवित्र प्रेम का त्योहार माना जाता है लेकिन बुंदेलखंड में यह 'हिंदू-मुस्लिम' की एकता का प्रतीक भी है यहां मुस्लिम महिलाएं सिर्फ राखी का निर्माण ही नहीं करतीं बल्कि उसे हिंदू भाइयों की कलाई पर बांधती भी हैं उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में कभी हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच सांप्रदायिक विवाद नहीं हुआ ईद में हिंदू सेवइयों का स्वाद लेते हैं दशहरा में मुस्लिम 'पान' खाकर सामाजिक सौहार्द कायम करते हैं यहां के लोग दो दशक से राखी बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं यहां हमेशा हिंदू-मुस्लिम वर्ग मिल-जुल कर हर तिथि-त्योहार मनाते आए हैं.