जानते हैं ऐसी बीमारी के बारे में जिसमें खाते समय रोने लगता है इंसान

खाना खाते समय आंसू आना 'क्रोकोडाइल टियर सिंड्रोम' के कारण होता है

इस सिंड्रोम से व्यक्ति के रोने का खाने के स्वाद या प्यास से कोई लेना देना नहीं है

ना ही तीखा खाने की वजह से ऐसा होता है

असल में इसके पीछे की वजह 'लैक्रिमल ग्लैंड' है

इस ग्लैंड पर बुरा प्रभाव पड़ने पर यह सिंड्रोम खुद पैदा हो जाता है

ऐसे में पीड़ित व्यक्ति का खाना खाते समय खुद पर कंट्रोल नहीं रहता है

यह सिंड्रोम गस्टो लैक्रिमेशन नाम से भी जाना जाता है

दुनियाभर से करीब 95 लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं

चिंता की बात यह है कि डॉक्टरों के पास इस बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं है.