सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक दोनों ही शरीर के लिए हानिकारक है लेकिन इंसान ये बात जानते हुए भी हर रोज़ दोनों चीज पीते हैं जानते हैं कि दोनों चीज एक साथ पीने से शरीर पर क्या असर पड़ेगा रोज सॉफ्ट ड्रिंक पीने से शरीर में हाई फ्रक्टोज की मात्रा काफी बढ़ जाती है ये हमारे शरीर के एस म्यूटंस को और ज्यादा बढ़ा देता है वहीं सिगरेट में मौजूद निकोटीन भी हमारे शरीर में एस म्यूटंस की मात्रा को बढ़ाता है ऐसे में जब हम सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक एक साथ पीते हैं तो इससे हमारे शरीर में एस म्यूटंस की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जो हमारे शरीर के लिए खतरनाक होती है सिगरेट कई तरह के कैंसर का खतरा भी बढ़ाता है.