इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. सावन पूर्णिमा पर बहने भाई की कलाई पर राखी बांधकर ये पर्व मनाती हैं. सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10.58से होगी और 31 अगस्त 2023 को सुबह 07.05 पर समाप्त. 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर सुबह 10.58 से रात 09.01 मिनट तक भद्रा रहेगी. भद्रा में राखी बांधना अशुभ है. ऐसे में जो लोग 30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं, वह ऐसे में जो लोग 30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं, वह वहीं जो रात में रक्षाबंधन नहीं मनाते वह 31 अगस्त को सुबह 07.05 बजे से पहले राखी बांध सकते हैं. 31 अगस्त के दिन सुबह 05:42 बजे से सुबह 07:23 अमृत काल मुहूर्त भी है. इस दिन भद्रा का साया भी नहीं है. राखी बांधने से पहले भाई को कुमकुम का तिलक करें और हाथ में चावल देकर उसकी कलाई पर राखी बांधें. भाई भी बहन को उपहार में तोहफा जरुर दें. साथ ही दोनों मिलकर श्रीकृष्ण की पूजा करें. इससे उन्नति का मार्ग सुलभ होता है.