30 और 31 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा त्योहारों को शुभ मुहूर्त में मनाने से इनका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इस समय सावन का महीना अपने अंतिम चरण पर है रक्षाबंधन के त्योहार के साथ इस महीने का भी समापन हो जाएगा आइए जानते हैं रात के समय बांधना चाहिए या नहीं हिंदू पंचांग में जो शुभ मुहूर्त दिया जाता है उसे ही देखकर लोग त्यौहार मनाते हैं फिर चाहे वह मुहूर्त सुबह का हो या रात का शुभ मुहूर्त में राखी बांधना लाभकारी होता है इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात का है.