सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, ये भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है.

सावन पूर्णिमा 30 अगस्त सुबह 10.58 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 को सुबह 07.05 मिनट तक रहेगी.

ऐसे में रक्षाबंधन की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बना है. पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को है.

इस दिन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत से भद्रा लग रही है और रात 09.01 पर खत्म होगी. भद्रा में राखी नहीं बांधते.

रक्षाबंधन पर प्रदोष काल में 30 अगस्त को रात 09.02 से रात 09.09 मिनट का सबसे शुभ माना जा रहा है.

चूंकि पूर्णिमा तिथि 31 अगस्ते को सुबह 07.5 मिनट तक है ऐसे अगले दिन भी तिथि की समापन से पहले राखी बांध सकते हैं.

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए दोपहर का मुहूर्त श्रेष्ठ है लेकिन इस समय भद्रा काल हो तो प्रदोष काल में राखी बांधें.

रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी, उसी साल रावण का वध हुआ था.