रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. ये भाई-बहन का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है.

रक्षाबंधन को लेकर प्रचलित कथा के अनुसार है द्रौपदी ने श्रीकृष्ण को अपना भाई बनाया था.

बहुत कम लोग जानते हैं कि भगवान शिव और विष्णु जी की भी बहनें थी. शिव जी अजन्में थे फिर उनकी बहन कौन हैं ?

कहते हैं पत्नी पार्वती एक ननद चाहती थी. उनकी इच्छा के खातिर शिव ने माया से अपनी बहन को उत्पन्न किया था.

शिव जी की बहन का नाम असावरी देवी है. वहीं विष्णु जी की बहन स्वंय पार्वती जी हैं.

शिव और माता पार्वती के विवाह में भगवान विष्णु ने ही देवी पार्वती के भाई की भूमिका निभाई थी.

ऐसे ही यमराज की बहन यमुना, शनि देव की बहन भद्रा, श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा, एकांगा और महामाया थीं.

वहीं श्रीराम की बहन शांता थीं तो वहीं सूर्यदेव की बहन छठी मैय्या कहलाती हैं.