रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार इस साल दो दिन मनाया जाएगा. भद्रा के कारण राखी पर्व 30 और 31 अगस्त 2023 को मनेगा.

राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त जरुर देखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं राखी कितने दिनों तक हाथ में बांधे रखना चाहिए.

राखी पवित्र धागा है इसलिए इसे ज्यादा दिन तक बांधे न रखें. इससे वो अशुद्ध हो जाती. इससे भाई पर बुरा असर पड़ता है.

जानकारों के अनुसार रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी के दिन या फिर भाद्रपद पूर्णिमा तक उतार देना चाहिए.

अगर कलाई में बंधी राखी किसा कारण से टूट जाए तो उसे नदी में प्रवाहित कर दें. खंड़ित चीजों को घर में रखना अशुभ होता है.

इस साल रक्षाबंधन पर 30 अगस्त को राखी बांधने के लिए रात 09.02 मिनट से रात 10.58 तक शुभ मुहूर्त है.

30 अगस्त को भद्रा भी रहेगी, इसलिए इस दिन रात में 30 अगस्त को भद्रा भी रहेगी, इसलिए इस दिन रात में

30 अगस्त को भद्रा भी रहेगी, इसलिए इस दिन रात में रुमाल, दीपक. इन 7 चीजों के बिना रक्षाबंधन अधूरा है.