भाई-बहन के रिश्ते का सबसे पवित्र त्योहार है रक्षाबंधन



इस त्योहार के लिए ए​क कहानी भी है मशहूर



16वीं सदी में बादशाह हुमायूं ने निभाया था हिंदू रानी कर्णावती की राखी का फर्ज



कहा जाता है कि रानी कर्णावती ने हुमायूं को राखी भेजकर लगाई थी मदद की गुहार



गुजरात के बादशाह बहादुर शाह ने रानी कर्णावती के बेटे के राज्य चित्तौड़ पर कर दिया था हमला



उस वक्त चित्तौड़ के पास नहीं थी ज्यादा फौज



अपनी आवाम की हिफाजत के लिए रानी कर्णावती ने हुमायूं को राखी भेजकर मांगी मदद



हिफाजत करने के लिए हुमायूं तुरंत अपनी सारी फौज लेकर चितौड़ पहुंच गए



चितौड़ पर शाह के कब्जा करने की बात सुनकर हुमायूं ने छेड़ दी थी जंग



जंग में हुमायूं ने बहादुर शाह को शिकस्त देकर कर्णावती के बेटे को वापस दिलाई थी गद्दी