रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है इस दिन बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तान मूल वाली बहन चर्चा में चल रही है कमर मोहसिन शेख करीब 25 सालों से मोदी को राखी बांध या भेज रही हैं रिपोर्ट के मुताबिक, 1995 में कमर शेख की मुलाकात तब के गुजरात के राज्यपाल डॉ. स्वरूप सिंह से हुई थी इस समय स्वरूप सिंह ने कमर शेख को अपनी बेटी बताया इस पर नरेंद्र मोदी ने कमर मोहसिन को अपनी बहन मान लिया 1981 में कमर मोहसिन पहली बार अहमदाबाद आई थी इसके बाद उनकी शादी भारत के मोहिसन से हो गई