टीवी की नायरा यानि शिवांगी जोशी बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं अपनी उम्दा एक्टिंग से शिवांगी ने लाखों लोगो का दिल जीता है लोग शिवांगी की एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैशन सेंस की भी काफी तारीफ करते हैं आप भी इस रक्षाबंधन शिवांगी से टिप्स लेकर खूबसूरत दिख सकती हैं शिवांगी की ये गोल्डन बॉर्डर के साथ व्हाइट साड़ी त्योहार के लिए बेस्ट चॉइस है पटियाला सलवार सूट के साथ हैवी मांगटीका लेकर लुक कम्पलीट करें रिच लुक के लिए पेस्टल अनारकली पर एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं ऑरेंज और गोल्डन का कॉम्बिनेशन भी कमाल लगता है ग्रीन के साथ पिंक का कंट्रास्ट भी गजब लगता है इंडो वेस्टर्न लुक के लिए प्लेन ड्रेस के साथ मैचिंग कलर में हैवी दुपट्टा लें