बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रकुल प्रीत सिंह रकुल और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं शादी के पहले कपल अपने करीबी दोस्तों के साथ थाईलैंड पहुंचे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं शादी के पहले थाईलैंड में ये कपल बैचलर्स पार्टी करने गया है कपल की करीबी दोस्त प्रज्ञा जैसवाल ने पोस्ट शेयर किया जहां कपल अपने दोस्तों के साथ बोट में एंजॉय करते दिखा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल और जैकी जल्द ही शादी करने वाले हैं बता दें रकुल प्रीत बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं एक्ट्रेस ने यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो वहीं जैकी ने कल किसने देखा से