बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं

इनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जैकी और रकुल ने एक पहल की है

सभी मेहमानों को रकुल और जैकी ने ई-इन्वाइट भेजे हैं

किसी को भी फिजिकल इनविटेशन नहीं भेजा गया है

फिजिकल यानी गिफ्ट हैम्पर्स के साथ जो बड़े बड़े कार्ड भेजे जाते हैं

उनकी शादी में कोई आतिशबाजी कोई पटाखे भी नहीं फोड़े जाएंगे

जैकी और रकुल ने कार्बन फुटप्रिंट का पता
लगाने वाले लोगों को अपने साथ लाने का फैसला किया है


कहा जा रहा है दोनों शादी समारोह के बाद पेड़ लगाएंगे

रकुल और जैकी सब्यसाची क्रिएशन या मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को चुन सकते हैं