रकुल प्रीत का खूबसूरत दिवाली लुक शरारा सूट पहने लगीं बेहद हसीन ग्रीन कलर ने उनके खूबसूरती में और भी लगा दिए चार चांद रकुल का ये लुक प्री दिवाली पार्टी का है आयुष्मान खुराना की प्री दिवाली पार्टी में इसी लुक मे पहुंची थीं एक्ट्रेस फिल्म 'थैंक्स गॉड' में नजर आएंगी रकुल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं रकुल प्रीत 'थैंक्स गॉड' में साथ दिखेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की जोड़ी कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं रकुल प्रीत फिल्म 'यारियां' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू