रकुल प्रीत सिंह बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं रकुल को हाल ही में फिक्की फ्रेम्स 2023 इवेंट में स्पॉट किया गया इस इवेंट में रकुल सिर्फ ब्लेज़र पहने पहुचीं रकुल ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर कॉम्बो का ब्लेज़र पहना व्हाइट ब्लेजर ब्लैक कॉलर और ब्लैक बटन्स से स्टाइल किया गया ड्रेस के साथ रकुल ने ब्लैक फुटवेयर्स कैरी किए रकुल ने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया रकुल का ये बॉसी लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है इस आउटफिट में रकुल काफी स्टनिंग नज़र आ रही हैं रकुल की खुशी उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रही है