रकुलप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को वर्ल्ड चॉकलेट डे विश किया है

वर्ल्ड चॉकलेट डे पर रकुलप्रीत ने चॉकलेट के साथ की अपनी मेमोरीज को शेयर किया है

अपनी पोस्ट की पहली फोटो में एक्ट्रेस चॉकलेट आइसक्रीम खाती हुई नजर आ रही हैं

वहीं, दूसरी पोस्ट में रकुलप्रीत के हाथ में चॉकलेट का बना हुआ कैमरा है

एक्ट्रेसेज़ को कैमरे से तो प्यार होता ही है, साथ ही रकुलप्रीत को चॉकलेट से भी काफी ज्यादा लगाव है

रकुलप्रीत के चॉकलेट लव को एक्ट्रेस की शेयर की गई अगली फोटो में समझा जा सकता है

रकुलप्रीत ने चॉकलेट से भरे हुए कप की फोटो शेयर की है, जिसे देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाए

इसकी अगली फोटो में एक्ट्रेस कई चॉकलेट केक से घिरी हुई हैं

वहीं, अपनी पोस्ट की लास्ट पिक्चर में रकुलप्रीत के फेस पर कई जगह चॉकलेट लगी है

एक्ट्रेस पहले भी चॉकलेट और आइसक्रीम खाते हुए फोटो शेयर कर चुकी हैं