साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से रकुल ने नाम कमाया है उनकी बेहतरीन अदाकारी से दुनियाभर के लोग उन्हें जानते हैं रकुल अपने अभिनय के दम पर खुद को इंडस्ट्री में साबित कर चुकी हैं रकुल ने स्टाइलिश अंदाज से भी लोगों का दिल हमेशा के लिए जीता है रकुल का ये बोल्ड अवतार हर किसी के होश उड़ा रहा है इस फोटो में रकुल ने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया है कैमरे के सामने दिए कातिलाना पोज रकुल की अदाओं से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है रकुल जल्द 'डॉक्टर जी', 'छतरीवाली' और 'थैंक गॉड' में नज़र आएंगी हिन्दी सिनेमा के अलावा रकुल के पास कई साउथ फिल्मों के ऑफर्स भी हैं