भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र थे उनका विवाह देवी सीता से हुआ था शादी के बाद दोनों 12 वर्षों तक अयोध्या में रहें रानी कैकेयी ने भगवान राम को वनवास का वरदान मांगा था इसके बाद श्री राम और देवी सीता वनवास भोगने के लिए वन चले गए वनवास जाते समय राम जी की आयु 26 वर्ष थी वनवास जाते समय सीता जी की आयु 18 वर्ष थी श्री राम और देवी सीता के साथ लक्ष्मण जी भी वनवास गए थे वनवास से लौटने पर सीता की आयु 32 हो गई थी वहीं, रामजी की उम्र 40 हो गई थी