साउथ फिल्म इंडस्ट्री को रामचरण ने कई हिट फिल्में दी हैं वहीं कई ऐसी हिट फिल्में भी हैं जिनका ऑफर रामचरण को मिला था रामचरण कई हिट फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं प्रभास की डार्लिंग के लिए पहले निर्देशक ने रामचरण को अप्रोच किया था कृष्णम वंदे जगतगुरूम भी रामचरण ने ठुकरा दी थी सूर्या सन ऑफ कृष्णा का ऑफर सबसे पहले रामचरण को मिला था महेश बाबू की श्रीमांथुडु का ऑफर भी पहले रामचरण को मिला था विक्रम कुमार ने मनम के लिए सुपरस्टार राम चरण को अप्रोच किया था हिट फिल्म लीडर सबसे पहले रामचरण को ऑफर हुई थी रामचरण इन फिल्मों को रिजेक्ट ना करते तो उनके नाम कई हिट फिल्में होतीं