अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है भव्य मंदिर तीन फ्लोर का बनाया जा रहा है हर मंजिल की ऊंचाई 20 फुट है मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर गर्भ ग्रह है जहां भगवान का बाल स्वरूप होगा इस फ्लोर पर 14 दरवाजे और 4 प्रवेश द्वार है मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर भगवान श्री राम का दरबार होगा यहां चांदी और बाकी रतन से सजाया सिंहासन मौजूद होगा मंदिर के क्षेत्र में नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप व कीर्तन मंडप भी होंगे श्री राम के दरबार में अन्य भगवानों के मंदिर भी होंगे.