अमिताभ बच्चन कुर्ता पजामा में दिखे रणबीर कपूर अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ एथनिक लुक में नजर आए एक्टर रणबीर कपूर धोती कुर्ता और शॉल पहने नजर आए माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम माधव नेने के साथ एथनिक लुक में दिखीं माधुरी दीक्षित पीली साड़ी में पैपराजी को पोज देती नजर आईं कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल भी एथनिक लुक में जंच रहे थे कैटरीना साड़ी में थीं तो वहीं विक्की कुर्ता पजामा के ऊपर शॉल लिए हुए थे आयुष्मान खुराना भी कुर्ता पजामा बंडी सेट में दिखे वे साथ में शॉल भी ओढ़े हुए थे जैकी श्रॉफ हाथ में पौधा लिए एथनिक लुक में नजर आए बता दें कि ये सभी सेलेब्स राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्राम के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं