इस आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोक पर बनाई भगवान राम की मूर्ति



अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा



देशभर से भगवान राम के लिए कुछ न कुछ उपहार भेंट किया जा रहा है



इस बीच एक कलाकार ने पेंसिल की नोक पर भगवान राम की मूर्ति बनाकर सबको चौंका दिया है



नवरत्न प्रजापति नाम के आर्टिस्ट का कहना है मूर्ति को बनाने में 5 दिन लगे हैं



इतना ही नहीं इस मूर्ति की ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है, जो कि दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है



इस मूर्ति में भगवान राम की 14 वर्ष के वनवास वाली छवि नजर आ रही है



आर्टिस्ट नवरत्न प्रजापति चाहते हैं कि इस कारीगरी को श्री राम संग्राहालय में जगह मिले



नवरत्न ने साल 2006 में 2.3 सेमी की सबसे छोटी लालटेन बनाकर लिम्का बुक में नाम दर्ज कराया थ



नवरत्न प्रजापति ने अपनी अनोखी कलाकारी से गिनीज वर्ल्ड रिकॅार्ड के साथ कई और वर्ल्ड रिकॅार्ड अपने नाम किए हैं