राम मंदिर में नहीं कर पा रहे दर्शन तो अयोध्या में कहां घूमें? 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ऐसे में अगर आप राम मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए तो अयोध्या की इन जगहों पर घूम सकते हैं पहली जगह का नाम हनुमानगढ़ी गुफा है, जो कि हनुमान जी को समर्पित है दूसरी जगह का नाम कनक भवन है, जो कि एक भव्य मंदिर है इसके अलावा आप कौशलेय महादेव मंदिर या नागेश्वर नाथ मंदिर भी जा सकते हैं चौथी जगह की बात करें तो ये तुलसी स्मारक भवन है. यह भवन तुलसीदास को समर्पित है गुप्तार घाट भी अयोध्या की खूबसूरत जगहों में से एक है, जो कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है इसके साथ ही आप अयोध्या में स्थित राम की पैड़ी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं अगली और आखिरी जगह का नाम सरयू घाट है