अयोध्या में भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है रामभक्त अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए बेसब्र हो रहे हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं राम मंदिर की आरती में एक बार में सिर्फ 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं अगर आप राम मंदिर जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दर्शन की टाइमिंग क्या है मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक और दोपहर में 2 बजे से 7 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा दोपहर में करीब ढाई घंटे भोग और विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा राम मंदिर में आरती का समय भी तय किया गया है यह आरती दिन में तीन बार होगी पहली आरती श्रृंगार आरती है जो सुबह 6:30 बजे होगी इसके अलावा दूसरी आरती भोग आरती है जिसका समय दोपहर 12 बजे तय किया गया है. तीसरी आरती की बात करें तो इसका समय शाम 7:30 बजे रखा गया है, जो कि संध्या आरती होगी मंदिर में प्रवेश के लिए आपको एक पास की जरूरत होगी यह पास आपको श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दिया जाएगा.