राम मंदिर को लेकर चल रहे विवादों के बाद अब फैसला श्री राम के भक्तो के हित में आया है.



जिस घड़ी का देश भर में सबको इंतजार था वह घड़ी आखिर आ गई है.



22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.



इस शुभ कार्य को संपन्न करने के लिए, कई विद्वानों विश्व गुरुओं और सनातनियों को न्यौता दिया गया है.



रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तय शुभ मुहूर्त 84 सेकंड का होगा,



जो 12 बजे 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजे 30 मिनट 32 सेकंड तक का होगा.



प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह मुहूर्त चुनने के पीछे भी कुछ खास वजह है.



यह मुहूर्त अग्निबाण मृत्युबाण,चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है.



* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम नगरी में तैयारीयां जोर-शोर से चल रही है.