मुस्लिम शख्स ने PoK से रामलला के लिए ब्रिटेन के रास्ते भेजा पवित्र जल



भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है



इस मौके पर तनवीर अहमद नाम के शख्स ने PoK से रामलला के लिए पवित्र जल भेजा है



तनवीर अहमद ने यह जल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से ब्रिटेन के रास्ते भेजा है



यह पवित्र जल शारदा पीठ के शारदा कुंड का है, जिसे पहले इस्लामाबाद ले जाया गया



इस्लामाबाद के बाद इस पवित्र जल को ब्रिटेन भेजा गया



बालाकोट अभियान के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाएं अभी निलंबित हैं



यही वजह है कि इस जल को ब्रिटेन के रास्ते कूरियर के माध्यम से भारत लाया गया



इस पवित्र जल को विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को सौंपा गया है



शारदा पीठ के पवित्र जल को अयोध्या में वरिष्ठ पदाधिकारी कोटेश्वर राव को सौंपा गया