अयोध्या राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर
देशभर में तैयारी चल रही है


राम मंदिर उद्घाटन के लिए हर कोई
अयोध्या जाना चाहता है


अयोध्या पहुंचने से लेकर सस्ते में कहां ठहरेंगे
इसके बारे में पूरी डिटेल्स यहां जान सकते हैं


उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या आने वालों की
सुविधा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है.


इस ऐप का नाम
'होली अयोध्या' है


राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और
कनक भवन के पास कई गेस्ट हाउस हैं


इसमें बिरला धर्मशाला, हनुमंत पैलेस
और हिंदी धर्मशाला शामिल हैं.


एसी वाले कमरे की बात करें तो इसका रेंट 2000 से लेकर 2200 तक का



यहां ठहरने की इसकी कीमतों में भी समय के अनुसार
उतार-चढ़ाव हो सकता है


राम मंदिर के साथ-साथ कई
अन्य जगहों पर घूमने जा सकते हैं