अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न



यजमान के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर के गर्भगृह में रहे मौजूद



पीएम के अलवा आरएसएस प्रमुख मोहन भगावत भी थे गर्भगृह में मौजूद



पीएम ने अपने संबोधन में कहा- हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे



उन्होंने कहा- हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे



पीएम बोले- ये राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है



पीएम मोदी सुनहरे रंग का कुर्ता, क्रीम कलर की धोती पहने कार्यक्रम स्थल पहुंचे



प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने श्रमजीवियों पर बरसाये फूल



पीएम अपने हाथ में लाल कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए



इस समारोह में कई प्रमुख आध्‍यात्मिक गुरू उपस्थित रहे