50 तरह की डिश का स्वाद चखेंगे राम मंदिर के मेहमान



अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं



राम मंदिर आने वाले मेहमानों के लिए खास व्यवस्था की गई है



इन मेहमानों के लिए देशभर के फेमस व्यंजन तैयार किए जाएंगे



साधू-संतों के खाने को लेकर भी अलग से विशेष इंतजाम किया गया है



खाने के मेन्यू में अलग-अलग राज्यों से कुल 50 व्यंजन सेलेक्ट किए गए हैं



राजस्थान की फेसम डिशेज में दाल बाटी चूरमा से मालपूआ तक कई चीजें शामिल हैं



महाराष्ट्र के स्वाद में पाव भाजी, वड़ा पाव, पोहा, साबुदाना खिचड़ी और आमटी होगा



गुजरात की फेमस डिशेज में से ढोकला बांसुदी, आलू वडी, गुजराती खिचड़ी शामिल होंगी



तेलंगाना की डिशेज में बचली कुरा से लेकर मालाबार पालक तक कई तरह की डिश होंगी