अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है ऐसे में खादी ऑर्गेनिक नाम की एक कंपनी ने दावा किया है कि वह राम मंदिर की पहले दिन की पूजा का प्रसाद भारत के हर घर तक पहुचाएंगे राम मंदिर की पूजा का प्रसाद अगर आप भी घर में पाना चाहते हैं तो आप खादी ऑर्गेनिक की वेबसाइट 'khadiorganic.com' से बुक कर सकते हैं प्रसाद की बुकिंग करने के लिए वेबसाइट पर जाकर GET YOUR PRASHAD पर क्लिक करके डिलीवरी और पिकअप के लिए अपनी डिटेल्स भरनी होंगी प्रसाद पूरी तरह से नि:शुल्क है बस आपको 51 रुपये का डिलिवरी चार्ज देना होगा राम मंदिर के उद्घाटन की पूजा में आम जनता शामिल नहीं हो सकेगी. ऐसे में हर देशवासी राम मंदिर की पहले दिन की पूजा का प्रसाद अपने घर में चाहता है खादी ऑर्गेनिक के सेल्स हेड आर्दश ने बताया कि कंपनी के फाउंडर आशीष सिंह ने हर घर प्रसाद पहुंचाने का फैसला लिया है राम मंदिर के प्रसाद का पूरा पैसा कंपनी देगी और डिलिवरी चार्ज लोगों से लिए जाएंगे आदर्श ने बताया कि 22 जनवरी तक इन सब चीजों से जो भी इनकम आएगी वो सब डोनेट कर दी जाएगी