हीरे और मोती से तराशा हुआ है रामलला का ये तिलक



अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया



रामलला को मूर्ति में 5 साल के बाल स्वरूप के तौर पर स्थापित किया गया है



भगवान रामलला के आभूषणों को लखनऊ के हरसाहीमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने तैयार किया है



रामलला के आभूषणों को जो भी देख रहा है, उसका मन मंत्रमुग्ध हो रहा है



खासकर सभी की नजर रामलला के तिलक पर पड़ रही है, जो बेहद ही खूबसूरत है



रामलला के इस तिलक को खास हीरे रत्न और मोती से तराशा गया है



अन्य आभूषणों की बात करें तो भगवान का मुकुट सोने से बनाया गया है



मुकुट में माणिक्य, पन्ना और मोती लगाए गए है और कुंडल भी सोने और हीरे से बने हैं



रामलला की पादिका बनाने में हीरे और पन्ने का इस्तेमाल किया गया है