रामायण आज भी देश का पॉपुलर शो है इस शो को रामानंद सागर ने बनाया था अरुण गोविल राम के रोल में थे साहित्य आजतक प्रोग्राम में राम के रोल के लिए उनकी फीस को लेकर एक सवाल पूछा गया था उन्होंने बताया कि आप जो मूंगफली खरीदते हैं वो पैसे जो मिले थे वो पीनट थे आगे वो कहते हैं काम मैंने पैसों के लिए नहीं किया मैं राम का रोल करना चाहता था शुरू में अरुण को राम के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था उन्हें भरत लक्ष्मण का रोल दिया गया था बाद में रामानंद सागर ने अरुण को राम का रोल निभाने को कहा रिपोर्ट कि मानें तो अरुण गोविल को रामायण के लिए 40 लाख रुपए मिले थे