टीवी के सबसे पॉपुलर शो रामायण का एक किस्सा काफी सुर्खियों में छाया हुआ है

सीता के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हैरान करने वाला किस्सा सुनाया

उन्होंने बताया एक शूटिंग के दौरान उन्हें कौअे की जरूरत थी

लेकिन कोई कौआ नहीं मिल रहा था

उन्होंने हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि एक कौआ सेट पर आ जाए

कुछ ही देर बाद एक कौआ सेट पर आ गया

कौआ राम और लक्ष्मण के साथ खेलने लगा

इस पर रामानंद सागर ने कहा कि काकभुसुंडि जी आ गए हैं

दीपिका ने बताया आज भी उन्हें ये किस्सा याद आता है तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं

दीपिका चिखलिया ने कहा कि ये किस्सा बताता है कि ईश्वर सबकी सुनते हैं