क्या होता है ड्राई डे?

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं



इस दिन कई राज्यों में ड्राई डे होने का एलान किया गया है



क्या आपको पता है कि ड्राई डे किसे कहते हैं



ड्राई डे का मतलब है जिस दिन शराब की खरीद या बिक्री पर पाबंदी होती है



इस दिन सरकारी दुकानों, क्लब, बार हर जगह शराब की बिक्री नहीं होती है



ड्राई डे किसी स्पेशल दिन भी हो सकता है, चाहे वो कोई त्योहार हो या चुनाव का दिन हो



उदाहरण के तौर पर कोई नेशनल हॉलिडे जैसे- 26 जनवरी, 15 अगस्त या अन्य दिन



रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते एमपी, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में ड्राई डे रहेगा



इसके अलावा राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़ में भी ड्राई डे का एलान किया गया है